वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में वैष्णो स्व-सहायता समूह (Vaishno Self Help Group) बंडी के शिवराजपुर केन्द्र में लाखों का धान खरीदी घोटाला सामने आया है. जिले में फर्जी धान खरीदी केंद्र धोबहट का मामला अभी निपट नहीं पाया था कि ई-उपार्जन में धान घोटाला (paddy scam) उजागर हुआ है. जहां धान की बोरियों में धान की जगह मिट्टी और रेत भरकर जमा कराई जा रही है.

दरअसल वैष्णो देवी स्व सहायता समूह बंडी ने धान जमा करने के लिए TC No.- 78, 79 और 80 के जरिये शिव वेयरहाउस कतकोन नागौद में ट्रक भेजा. जिसमें गीली रेत मिट्टी और पानी डालकर भेज दिया गया. नागौद के शिवराजपुर उपार्जन केन्द्र से शिव वेयरहाउस नागौद में जमा होने पहुंची धान की बोरियों को परखी से चेक करने पर पोल खुल गई.

MP में घूसखोर पर लोकायुक्त की कार्रवाई: वनरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

बताया जाता है कि शिवराजपुर में वैष्णो स्व सहायता के द्वारा धान खरीदी की जा रही है. बंडी का यह समूह ठेके पर चल रहा है. समूह और ठेकेदारों के द्वारा किसानों से शुद्ध धान लेने के बाद अपने खातों में दर्ज करा ली गई. अब घाटा पूरा करने के नाम पर बालू मिलाकर भंडारण कराने का प्रयास किया जा रहा है.

MP में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव: CM शिवराज बोले- मन में आइडिया आएं, तो उसे जमीन पर उतारो, मैं आपको निराश नहीं करूंगा

खरीदी केन्द्र वैष्णो स्व सहायता समूह बण्डी खरीदी कोड-59012138 है. जिसकी अध्यक्ष सुषमा लोनिया हैं और सचिव सोना बाई दहायत हैं, जो कि ग्राम पंचायत बण्डी की वर्तमान सरपंच भी है. इनके नाम पर योगेश पाण्डेय और त्रिभुवन पाण्डेय बण्डी के द्वारा खरीदी की जा रही है. अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus