अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में कल से स्कूल खुल (School Open) जाएंगे। भोपाल में सुबह 9.30 बजे से कक्षाएं लगेंगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सभी शासकीय (Government School) और निजी स्कूलों (Private School) को आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले कई जिलों स्कूल पहले से ही तय समय के अनुसार खुलने लगी हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (cold wave) के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव (change in school timings) और कई जिलों में छुट्टी (holiday in school) भी घोषित किया गया था। जिसके बाद अब कई जिलों में स्कूल खुलने लगे है।
11 जनवरी 2023 से भोपाल जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे। वहीं इनके संचालन का समय निर्धारित किया गया है। 26 जनवरी तक दो शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9 बजे से और एक शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे। विभिन्न स्कूलों में निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने आदेश जारी किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक