मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हथकड़ी समेत फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर, तीन बाइक समेत ढाई लाख रुपये बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को चोरी का माल बरामद करने के लिए उसे ले जाया जा रहा था, इस दौरान वह चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया था। वहीं इस लापरवाही के चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।

लोकायुक्त की कार्रवाईः 10 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, प्रार्थी से इस बात के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र के बकतरा चौकी के आसपास आए दिन चोरी की वारदात सामने आती थी। जिसके बाद पुलिस ने जहाजपुरा निवासी ममतेश गौर को गिरफ्तार किया। आरोपी को 22 सितंबर ग्राम साततुपड़ी में चोरी का माल बरामद करने के लिए ले जा रही थी। इस दौरान वह अंधेरे का फायदा उठाकर नर्मदा किनारे हथकड़ी समेत फरार हो गया था। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस लापरवाही के लिए पांच पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था।

Big News: एमपी में लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिलाओं की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं होगा, प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश जारी

इस घटना को लेकर एसडीओपी शशांक गुर्जर के निर्देशन में थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम डोलरिया से घेराबंदी कर आरोपी ममतेश गौर को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवर, तीन बाइक और ढाई लाख रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus