अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य अव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल की लापरवाही और एंबुलेंस की नाकामी की बातें अब आम हो गई हैं। ऐसी ही एक शर्मनाक घटना सीहोर से सामने आई जहां दर्द से तड़पती रही महिला को हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में बच्चे को जन्म देना पड़ गया।

दरअसल, मुड़ला गांव निवासी शाजिया असलम को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एंबुलेंस उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंच गई, लेकिन डॉक्टर या स्टाफ उसकी हालत देखने नहीं पहुंचा। दर्द से तड़प रही गर्भवती को अंत में एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म देना पड़ गया।

हालांकि राहत की बात यह है कि जच्चा और बच्चा स्वस्थ हैं। लेकिन इस घटना ने ज़िला चिकित्सालय की लापरवाही को उजागर कर दिया है। बता दें कि ये कोई नया मामला नहीं है जब अस्पताल की खामियां उजागर हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H