सुधीर दंडोतिया, भोपाल. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. इसे लेकर पूरे देश भर में उत्सव का माहौल है. पीएम मोदी के आग्रह के बाद सभी मंदिरों में सफाई की जा रही है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को सीहोर के गणेश मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने “राम आएंगे अवध में आज कर लो सफाई” गीत गाया.
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का सनसनीखेज बयान, अटल बिहारी बाजपेई को लेकर खोले गहरे राज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ मंदिर अभियान’ के अंतर्गत शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर के गणेश मंदिर परिसर में साफ-सफाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वच्छ मंदिर और स्वच्छ मन हो . राष्ट्र आराधना में अर्पित यह सर्वस्व जीवन हो.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अब रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में पधार रहे हैं. उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. 22 जनवरी हमारे देश और हमारी संस्कृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी पूरी विधि विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. राम तो सृष्टि के कण-कण में विराजमान हैं. हर एक मंदिर भगवान का ही मंदिर है. इसलिए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सभी मंदिर स्वच्छ हो.
22 जनवरी को अयोध्या में आएंगे राम, प्रभु को लेने जा रहे कटनी से हनुमान
लाखों लोग आज मंदिर को स्वच्छ करने में लगे हुए हैं. हम भगवान की पूजा तो करते हैं लेकिन कई जगह मंदिर और मंदिर परिसर इतने स्वच्छ नहीं होते. जहां स्वच्छता होती है वहीं तो भगवान होते हैं. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं और हम 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक