अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में दर्दनाक घटना हो गई। भगदड़ से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कई श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पं. प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में 6 अगस्त को निकलने वाली भव्य कांवड़ यात्रा से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यात्रा से पहले शाम को सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया। इस दौरान ज्यादा भीड़, गर्मी और घबराहट की वजह से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई अन्य की तबीयत बिगड़ गई।

कुंडेश्वर धाम में चले लात-घूंसे: एक शख्स को 8 लोगों ने जमकर पीटा, Video Viral
सूत्रों के मुताबिक, दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। 8 से 10 श्रद्धालु चक्कर और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासनिक पुष्टि अभी बाकी है। लेकिन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और गर्मी-उमस की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें