अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आज लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की है। विद्युत वितरण कंपनी का जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नापला खेड़ी के विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय में की गई है जहां JE ने ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी देकर उपभोक्ता से 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Exclusive: मुगल आक्रांताओं के जुल्म की दास्तां के बदले जाएं नाम… साधु-संत और एक दर्जन हिंदूवादी संगठन ने तैयार किया प्रस्ताव, CM डॉ मोहन यादव से करेंगे मुलाकात 

दरअसल, भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित नापला खेड़ी में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में मनोज यादव JE के पद पर पदस्थ है। उसने घंसौदा गांव निवासी देवनारायण को ट्रांसफार्मर बंद करने की धमकी दी थी और 30 हजार की घूस मांगी थी। जिसके बाद 15 हजार रुपए में सौदा हुआ था।

जूनियर इंजीनियर के रिश्वत मांगने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। इसी कड़ी में आज शाम जैसे ही देवनारायण घूसख़ोर JE को रिश्वत की रकम देने के लिए पहुंचा, लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है।

एक्टिवा पर बैठ कर इंतजार कर रहा था शख्स, अचानक पहुंची पुलिस को देख सिट्टी पिट्टी हुई गुल, डिक्की खोली तो…

वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री सुधीर शर्मा को इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है। उन्होंने बताया कि “किसी भी प्रकार की छापामार कार्रवाई और लोकायुक्त कार्रवाई के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है। सूचना मिलने के बाद कई अधिकारियों से उन्होंने पूछा लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। जेई को भी फोन लगाया था, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m