अनिल मालवीय, सीहोर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में आज कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई। जिसमें 1 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं। भिलाई में कथा खत्म करने के बाद प्रदीप मिश्रा सीहोर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा का महत्त्व बताया।
प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा शुरू
हर साल सावन महीने में निकलने वाली कुबेरेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। श्रद्धालु सीवन नदी से जल भरकर कांवड़ में जल लेकर कांवड़िए 14 किलोमीटर पैदल जाएंगे। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया है। हर तरफ सड़कों पर लगा लंबा जाम है।
कांवड़ यात्रा का बताया महत्व
मीडिया से बात करते हुए प्रदीप मिश्रा ने कांवड़ यात्रा का महत्व बताया। उन्होंने कहा, भगवान शिव को पहली कांवड़ यात्रा लंकापति रावण, कृष्ण जी, परशुराम भगवान और भगवान राम ने चढ़ाई थी। उसी का महत्व माता पार्वती और माता सती ने किया है।
कल रुद्राक्ष लेने के दौरान भगदड़ में 2 महिलाओं की मौत
बता दें कि मंगलवार को कांवड यात्रा के दौरान रुद्राक्ष लेने के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में एकाएक अप्रिय स्थिति निर्मित हुई थी। इस दौरान भीड़ में दबने से 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं लगभग 10 अन्य महिलाएं घायल हो गई थी। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के तत्काल बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके का निरीक्षण किया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें