निशांत राजपूत, सिवनी। आज 21वीं सदी में जहां दुनिया अंतरिक्ष में पहुंच गई है। विज्ञान जानलेवा बीमारियों का इलाज ढूंढ चुका है। लेकिन आज भी कुछ लोग हैं जो अंधविश्वास के अंधे दौड़ में शामिल होकर ठगे जा रहे हैं। बीमारी ठीक करने के नाम पर ऐसे लोगों को लूटने वाले भी बाजार में घूम रहे हैं। ऐसा ही एक शख्स ‘कंबल वाले बाबा’ है जो बीमारियों से परेशान होकर इसके दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं।
दरअसल, सिवनी के बंजारी मंदिर स्थित प्रांगण में इन दिनों एक बाबा पहुंचे हैं। जिनका नाम है ‘कंबल वाले बाबा।’ इनका दावा है कि उनके पास जो मरीज आता है, वह चाहे किसी भी बीमारी से ग्रस्त हो, वो उसे ठीक कर देते हैं। बाबा के पास यहां रोज हजारों लोग पहुंच रहे हैं। गिरते पानी में व्हीलचेयर में बैठकर घंटों धूप में भी यह लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने आराम मिलने की बात कही तो कुछ ने इससे इनकार किया। बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों के साथ यहां पर खुली लूट की जा रही है। बाबा अपने प्रोडक्ट का तेल और चूरन करीब साढ़े 6 सौ रुपए की कीमत पर बेच रहे हैं। बता दें कि जो शिविर यहां लगा है, उसके 10 मीटर की दूरी एनएच 44 का रास्ते में बड़ी मात्रा में पार्किंग कर दी गई है। जिससे कभी भी यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है।
दवाई बेचने की बात पर कंबल वाले बाबा ने कहा कि उन्होंने किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की। जबकि बाकायदा उनके साथी अनाउंसमेंट करके दवा साथ जरूर ले जाने की बात कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें