निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में सालों से अनोखी परंपरा चली आ रही है। यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से पत्थर उठाते हैं। फिर नौजवान उसे कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं।  

दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…

दरअसल, जिले के ग्राम खैरी में कई सालों से पोला त्यौहार के दूसरे दिन भड़गा नाम का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें लोग गांव में मौजूद पहाड़ में पहुंचकर कई सालों से रखे एक पत्थर की पहले पूजा करते हैं। उसके बाद नौजवान पत्थर को कंधे में रखकर दंड बैठक लगाते हैं। 

हर मोहल्ले और कॉलोनी में होगी VHP कार्यकर्ताओं की तैनाती, पद के साथ दिया जाएगा प्रशिक्षण, कहा- अब सबक सिखाने के लिए ठोकने का समय

इसके बाद शादीशुदा 11 मर्द अपनी उंगलियों से इस भारी पत्थर को उठते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सैकड़ों सालों से इस गांव में यह पर्व मनाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H