अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक होटल में संचालित जुए के फड़ पर एसपी की स्पेशल टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। इस रेड में शहर के नामी-गिरामी रसूखदार जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जिसमें 19 रसूखदार को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद MP में अलर्ट, सभी कोचिंग संस्थानों की होगी जांच 

मामला कोतवाली अंतर्गत शहडोल-बुढार मार्ग पर स्थित होटल यश पैलेस का है। जहां सूचना मिलते ही होटल यश पैलेस में संचालित जुए के फड़ पर एसपी की स्पेशल टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। इस रेड में शहर के नामी-गिरामी रसूखदार जुआ खेलते हुए पकड़े गए। कुल 19 लोग गिरफ्तार किए गए और 5 लाख रुपए से अधिक का जुआ पकड़ा गया। जिसमें, 2 लाख रुपए से अधिक नकदी, 21 मोबाइल और अन्य सामग्री भी जब्त की गई।

भारतीय सेना ने द्रास में बनाया विश्व रिकॉर्डः जबलपुर से बाइक से 12 जुलाई को निकले थे, क्रॉप्स ऑफ सिग्नल मोटर साइकिल राइडर टीम के जवानों ने फहराया तिरंगा

सूचना के अनुसार, इस होटल में छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के अलावा उमरिया, अनूपपुर और शहडोल के नामी-गिरामी जुआरी जुआ खेलने आते थे। एसपी की स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से इस छापे में लाखों का जुआ पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 3/4 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m