अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कलयुग में कुछ एसे लोग भी हैं जो भगवान के घर में भी हाथ साफ करने का मौका नहीं छोड़ते। ताजा मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र स्थित पोर्णांक मंदिर से सामने आया है, जहां संध्याकाल पूजा के बाद मंदिर अष्टधातु लड्डू गोपाल भगवान की मूर्ति चोरी हो गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस बात का पता उस वक्त लगा जब मंदिर के पुजारी मोहन लाल संध्याकाल पूजा कर कुछ देर बाद मंदिर का पट बंद करने गए। लेकिन अंदर का जो नजारा था, उसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिस प्रतिमा की कुछ देर पहले पंडित ने पूजा की थी वो अचानक गायब हो गई। मंदिर से मूर्ति चोरी होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई।
मंदिर से प्रतिमा चोरी होने पर लोगों में काफी रोष देखने को मिला। मामले की जानकारी पंडित सहित स्थानीय लोगों ने सोहागपुर पुलिस को दी। इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक