अजय नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाने में पदस्थ आरक्षक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. आरक्षक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन पुलिस ने उसे सार्वजनिक नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आरक्षक का नाम घनश्याम चढ़ार है, जो कि सागर जिले का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी. जैतपुर थाने में वह पिछले 2 सालों से पदस्थ था. आरक्षक थाने में ऑफिस के काम काज देखा करता था. गुरुवार की सुबह खाना बनाने वाला व्यक्ति आरक्षक घनश्याम के घर पहुंचा, तो उसका दरवाजा खुला हुआ था.
खाना बनाने वाले ने जब दरवाजा खोला, तो आरक्षक का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला. उसने इसकी सूचना तत्काल थाने पहुंचकर थाना प्रभारी सुदीप सोनी दी. थाना प्रभारी खाना ने सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तहसील कार्यालय के पीछे घनश्याम के घर पहुंचे. जहां आरक्षक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.
आरक्षक कमरे में सीलिंग फैन से गमछे का फंदा बनाकर फांसी पर लटकता मिला. पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है, उसे सार्वजनिक नहीं किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक