अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक स्कूल में जय श्री राम बोलने पर टीचर और प्रिंसिपल ने छात्र की पिटाई कर दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आज आरोपी प्रिंसिपल की भी गिरफ्तारी कर ली गई है। 

दरअसल ग्रीन वेल्स स्कूल में एक सातवीं कक्षा के छात्र का जय श्री राम कहना उसके शिक्षक को इतना बुरा लग गया कि उसने बच्चे की पिटाई कर दी। छात्र ने जब इसकी जानकारी परिजनों को दी तो अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। परिजनों समेत कई लोगों ने थाने के बाहर खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाए। साथ ही आरोपी संचालक, टीचर और प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की।

बुढार टीआई संजय जैसवाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बुढ़ार थाना पुलिस ने स्कूल के शिक्षक अब्दुल वाहिद और स्कूल के डायरेक्टर सरीफ़ नियाजी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब पुलिस ने स्कूल में लगे CCTV फुटेज की जांच की तो पाया गया कि प्रिंसिपल भी छात्रों के साथ मारपीट करता था। जिसके बाद आरोपी गुरविंद सिह कें खिलाफ धारा 153,323,500,24, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75,82 के तहत मामला दर्ज कर उसे आज रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-