अजयारविंद नामदेव,शहडोल/प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्ट नगरी कहे जाने वाले शहडोल जिले के बुढार इलाके में बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक को लात घूंसों से पीटा. किसी राहगीर ने इस पूरे मारपीट का वीडियो बना लिया. जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर उज्जैन जिले में सोयाबीन चोरी का मामला सामने आया है. जिले के आगर रोड में स्थित कृषि मंडी में किसानों ने सोयाबीन चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद किसानों ने चोर को ट्रैक्टर पर रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में अभी तक थाने में शिकायत नहीं की गई है.
चैराहे में घसीट-घसीट कर पीटा
जानकारी के मुताबिक जिले के बुढार थाने से महज 200 मीटर दूरी का मामला बताया जा रहा है. रीवा स्टेट हाइवे बुढार चौक के पास खड़े तीन युवकों ने एक बाइक सवार युवक पर हमला बोल दिया. युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही तीनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने युवक को बड़ी देर तक चैराहे पर घसीट-घसीट कर पीटा. इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट की गई. वहीं राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. बुढार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि इस तरह की मारपीट की कोई सूचना नहीं आई है. यदि कोई ऐसी वारदात हुई तो उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
चोरी करते हुए पकड़ाया युवक, कर दी पिटाई
वहीं, उज्जैन की आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोयाबीन तुलाई के वक्त किसानों ने चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा. चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी में लगातार किसानों के अनाज चोरी का मामला सामने आता है. ऐसे में आज एक चोर को चोरी करते हुए पकड़ा गया. पकड़े गए चोर किसानों ने ट्रैक्टर के आगे रस्सी से बांधकर युवक की तगड़ी पिटाई कर दी.
युवक किसानों से कई बार छोड़ने की गुहार भी लगा रहा और हाथ-पांव जोड़ते वीडियो में नजर आ रहा है. लेकिन वहां मौजूद किसान उसे मारते रहे और उसका वीडियो बनाते रहे. जिसके बाद चोरी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने शिकायत नहीं मिलने की बात कहीं है. पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक