धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांव के नाम बदलने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद  मोहम्मदपुर मछनाई मोहनपुर बन गया। वहीं ढाबला हुसैनपुर का नाम बदलकर धबलाराम कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: शौर्य स्मारक कार्यक्रम में CM ने कांग्रेस पर कसा तंज: डॉ मोहन बोले- 60 साल में भी गरीबी दूर नहीं कर सकी, एक लाख युवाओं को रोजगार देने का किया वादा

विधायक ने कहा- कुछ नाम कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे

सीएम डॉ. मोहन यादव मंच से बोले, “जब विधायक ने कहा कि कुछ नाम अटक रहे और खटक रहे हैं। मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा हूं। यह बात तो सही है कि जब मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसा? कोई मुस्लिम हो तो मोहम्मदपुर रखो। विधायक ने प्रस्तावित कर दिया कि उसका नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया जाता है। भावना हुसैनपुर में कोई हुसैन ही नहीं तो क्यों यह नाम होना चाहिए। इसको आज से भावनाराम के नाम से जाना जाएगा।” 

यह भी पढ़ें: मां नर्मदा किनारे मोहन सरकारः महेश्वर में 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक, प्रदूषण से जुड़े प्रस्तावों पर होगा मंथन

11 गांव के नाम बदलने का किया ऐलान

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर जिले के कालापीपल पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में ‘लाडली बहना योजना’ की राशि डाली।  इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के 11 गांव के नाम बदलने का भी ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन का तीसरा विदेश दौरा: यूके-जर्मनी के बाद अब जापान जाएंगे मुख्यमंत्री, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपति को करेंगे आमंत्रित

हमारे पास 33 करोड़ देवी देवता हैं, किसी के भी नाम से कर देंगे

मुख्यमंत्री ने मंच से 11 गांवों के नाम बदलने वाले प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। सीएम ने एक दर्जन से अधिक मुस्लिम समाज के नाम पर जो गांव थे, उनके नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया। इस दौरान सीएम ने कहा, “खलीलपुर में कोई खलील साहब है क्या? इसका नाम अब से रामपुर नाम से जाना जाएगा। तुम भगवान राम से ज्यादा नजदीक हो क्या? हम भी हैं चिंता मत करो। हमारे पास 33 करोड़ देवी देवता हैं, किसी के भी नाम से कर देंगे।”

देखें किन गांवों के बदले नाम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m