संतोष राजपूत,शुजालपुर (शाजापुर)। मध्य प्रदेश के मालवा की कहावत है. शादी में फूफा नाराज हो जाए तो मजा किरकिरा हो जाता है! आज सुबह शाजापुर (Shajapur) जिले के शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में ठीक ऐसा ही हुआ. अफसरों ने सभी दुल्हों को आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी परिसर में बुला लिया था, जबकि उन्हें सामूहिक बारात के लिए पुलिस चौकी चौराहे पर एकत्र कर बारात निकालने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Parmar) ने अफसरों को निर्देश दिए थे. सूबे के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के नाराज होने के बाद सीधे आयोजन स्थल पर ले जाए गए 200 से ज्यादा दूल्हों को दोबारा बारात निकालने के लिए अफसरों को अपनी गाड़ियां भेजना पड़ी और अफसर सड़क पर पैदल चलते रहे.

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में मंत्री परमार

दरअसल शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आज 297 विवाह और 20 निकाह सहित कुल 317 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे. विवाह की भव्य तैयारियों के साथ ही अफसरों को मंत्री परमार ने निर्देश दिए थे कि पुलिस चौकी चौराहे से सभी दूल्हे राजाओं को सामूहिक बारात के रूप में आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा. ताकि शहर के लोग फूल बरसा कर उनका स्वागत कर सकें. मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Parmar) को जब जानकारी लगी कि दूल्हों को आयोजन स्थल पर बुला लिया गया है और बारात सांकेतिक रूप से वही निकालने की तैयारी है.

वाह मंत्री जी वाह! MP बोर्ड में पेपर लीक के सवाल पर भड़के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह, अपने ही बयान से मुकरे, बोले- कोई पेपर लीक नहीं हुआ, जानिए दोबारा परीक्षा होगी या नहीं ?

यह जानकर मंत्री परमार का पारा चढ़ गया. उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ रूशाली पोरस से नाराजगी व्यक्त कर इस आयोजन को अपने हिसाब से करने की बात कहकर फोन काट दिया. खबर लगते ही आनन-फानन में एसडीम शुजालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह मंत्री के पास पहुंचे. उन्हें बताया कि दूल्हों को दोबारा बस और अन्य सरकारी वाहनों से तत्काल पुलिस चौकी चौराहे के समीप लाने की व्यवस्था कर दी गई है.

उसके बाद 10:30 बजे श्री शिवचरण लाल अग्रवाल झीन परिसर से स्वागत कर दूल्हा राजाओं की सामूहिक बारात निकाली गई. सरकारी गाड़ियां इन दूल्हे राजाओं को लाती दिखी और सरकारी अफसर इस बारात में पैदल चलते हुए नजर आए. इस वाकये के बाद लोगों ने ही कहा कि फूफा जी नाराज हुए. इसलिए अफसरों को धूमधाम से बारात निकालनी पड़ी. वरना आयोजन स्थल पर ही आगमन और विदाई की खानापूर्ति होती.

बड़ी खबर: MP स्कूल शिक्षा मंत्री ने माना पेपर लीक हुआ, इंदर परमार बोले- थाने से स्कूल पहुंचने के बीच हुआ ऐसा, कांग्रेस ने मंत्री का मांगा इस्तीफा, MLA कुणाल बोले- घोटालों का प्रदेश बन गया है एमपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus