अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर विधायक का विवादित बयान सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबू लाल जंडेल ने कहा कि शेर की जगह बिल्ली लेकर आ गए। इतना ही नहीं उन्होंने गायों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

MP में खुलेंगे पीएम श्री स्कूल: मल्लिकार्जुन के ‘बलि का बकरा’ वाले बयान पर CM शिवराज बोले- खड़गे के मुंह से सच निकला है, कांग्रेस के हाथ कुछ नहीं लगने वाला

दरअसल, श्योपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने कहा कि शेर के लिए तो दिग्विजय सिंह ने मेहनत की, गांवों को बसाया, संपत्ति को दान किया और ये शेर की जगह बिल्ली लेकर आ गए म्याऊं म्याऊं। उन्होंने कहा कि मैंने देख लिया विकास के दम पर वोट नहीं मिलता है, यह सिर्फ तिकड़म चलती है। पीएम मोदी को भी विकास के नाम पर वोट नहीं मिला, मोदी जी को मिला जय-जय श्री राम. बता दें कि हाल ही में कूनों में चीते लाए गए हैं, जिसे लेकर विधायक ने बयान दिया है.

Mahakal Lok: श्रद्धालुओं के लिए खुला ‘महाकाल लोक’ का द्वार, पहले ही दिन उमड़ा जनसैलाब, देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु

गायों को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि 36 करोड़ देवी देवता गाय है। कांग्रेस गायों को कटवा रही है मुसलमानों को खिला रही है। कांग्रेस ने कटवाई होगी तो पैसा भी दिया होगा, भारतीय जनता पार्टी तो रोड पर गायों को मरवा रही है। मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो रहा है। किसानों की खेती खा रही है। कांग्रेस ने तो जगह-जगह पंचायतों में गौशाला खुलवाई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus