कोरोना महामारी के दौरान देश भर में स्कूलें बंद है. यही वजह है कि बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लासेस चल रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल पर चल रही क्लास सुरक्षित है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों के मोबाइल फोन पर अचानक पोर्न वीडियो चलने लगी.
भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में उस वक्त हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब बच्चों की अंग्रेजी की ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो चलने लगा. बच्चों के मोबाइल में यह देख परिजन आक्रोशित हो गए. इस घटना के बाद जिले में सभी ऑनलाइन क्लास को बंद करने की मांग उठ रही है. इस मामले को लेकर परिजनों ने शिक्षकों को खूब खरी खोटी सुनाई है.
दरअसल बीते शनिवार को एक महिला टीचर बच्चों की ऑनलाइन अंग्रेजी की क्लास ले रही थी. उसी दौरान अभिभावकों की नजर अपने बच्चों के मोबाइल फोन पर पड़ी, तो वे हैरत में आ गए. यह ऑनलाइन क्लास कक्षा 8वीं के बच्चों के स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रही थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद तुरंत जारी ऑनलाइन क्लास और फोन को बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने कांग्रेस विधायक को लिया चपेट में, हुई मौत… परिवार के सदस्य भी संक्रमित
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल कहते हैं कि इस तरह की घटना घटी है, ये हरकत कोई टीचर नहीं कर सकती है. इस तरह की हरकत किसी हैकर ने की होगी. आगे ऐसा न हो इसके लिए सारी चीजें ठीक की जा रही है. सिक्योरिटी और भी टाइट की जा रही है. जिससे आगे फिर से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो सके.
इसे भी पढ़ें- प्याज की कीमतें आसमान छूने लगीं, हरकत में आई सरकार, एक्सपोर्ट पर लगाई रोक
इसलिए आगे आप भी ध्यान रखिए कि आपके बच्चे के मोबाइल में इस तरह का अश्लील वीडियो न चलने लगे. स्कूल बंद होने से अभी सभी जगह बच्चों की ऑनलाइन क्लास ही ली जा रही है.