अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला की आबरू लूटने और उसके सिर पर पत्थर से हमला करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस की सख्ती और सूझबूझ से आरोपी का नाम और पता लग सका है। फिलहाल आरोपी अपने परिवार सहित फरार है। कोतवाली पुलिस तलाश में जुटी है। वहीं एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

बता दें कि, बीते सोमवार को कराहल के आमेट गांव निवासी आदिवासी समाज की एक महिला को पति ने दूसरी शादी के बाद घर से निकाल दिया था। महिला मजदूरी की तलाश में श्योपुर आई तो यहां उसकी मुलाकात किसी अज्ञात व्यक्ति से हुई, जिसने महिला को बातों में उलझाकर पहले उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद महिला से दरिंदगी की। आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर मार कर उसे मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। आरोपी को लगाकर महिला की मौत हो गई है। वह महिला को मृत समझकर चंबल नहर कैनाल के पास छोड़कर फरार हो गया।

MP में सरकारी राशि का गबन: भृत्य ने फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 20 लाख रुपये, न्यायालय में मचा हड़कंप

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने महिला को बेहोशी और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 5 घंटे बाद जब महिला को होश आया तो उसने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदगी की और सिर पर पत्थर मारकर उसे इस हालत में पहुंचा दिया। महिला उस आरोपी के बारे में कुछ नहीं जानती थी।

पंखा बंद करने को लेकर स्कूल में चले लाठी-डंडेः दो छात्रों के बीच हुआ था विवाद, एक छात्र ने बदमाशों को बुलाकर दूसरे छात्र और उसके परिजनों को पिटवाया

वहीं इस पूरे मामले में एसपी आलोक कुमार सिंह ने जिले के 3 पुलिस थानों की 8 टीमें बनाकर छानबीन शुरू की। पुलिस को इस मामले को ट्रेस करने में काफी परेशानी आई, क्योंकि आरोपी का न तो कोई नाम था न पता और न ही उसकी कोई कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री थी। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल और वहां होकर आवाजाही करने वालों से पूछताछ कर जरूरी साक्ष्य जुटाएं। इसके बाद आरोपी की पहचान श्योपुर शहर निवासी कपिल राव के रूप में हुई।

फिलहाल आरोपी कपिल राव परिवार सहित जिले से फरार है। पुलिस तलाश कर रही है। फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus