परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा क्रेशर में पानी से भरे गड्ढे में एक महिला का शव बरामद हुआ। मृतिका की पहचान 24 वर्षीय बीनू यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बीनू की शादी करीब पांच साल पहले राजस्थान के कस्बा थाना निवासी प्रशांत यादव से हुई थी। उसके तीन साल का बेटा सम्राट यादव है, जिसे ससुराल वाले अपने पास रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी बात से वह बेहद दुखी रहती थी।
मृतिका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग के चलते उनकी लड़की को ससुराल से भगा दिया था। वहीं ससुराल पक्ष के लोगो का कहना है कि बीनू का किसी लड़के से प्रेम प्रंसग चल रह था इसको लेकर एक ऑडियो भी उन्होंने दिया है।
रील में ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार
घर से निकलने से पहले बीनू ने अपने मोबाइल से 3-4 रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। वीडियो में उसने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा-“मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, मुझे सुसाइड के लिए मजबूर कर दिया गया।”
बीनू ने वीडियो में बेटे को लेकर भावुक संदेश भी छोड़ा। उसने कहा – “बेटे के बिना बहुत बुरा लगता है। तेरी मां जा रही है। मेरा बेटा नाना-नानी और छोटे मामा के पास रहेगा। बहुत प्यार करना मेरे बेटे को
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें