शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) का नाम भी बदला जाएगा. पीईबी का नाम मप्र कर्मचारी चयन मंडल करने का प्रस्ताव रखा गया है. सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी.

वाहनों से टैक्स वसूली का प्रस्ताव

इसके अलावा प्रदेश में रेत परिवहन में लगे वाहनों से टैक्स वसूली का प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा. अनुमान है कि इससे सालभर में 170 करोड़ रुपये की आय होगी. कैबिनेट में बैठक में बजट पर भी चर्चा होगी.

मध्यप्रदेश: आज से 10वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू, 10 लाख 67 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल, इन नियमों का करना होगा पालन

भोपाल में आरएसएस-भाजपा की बैठक

भोपाल में आज आरएसएस-भाजपा की बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. संघ क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्फुते, संघ पदाधिकारी शामिल होंगे. बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान की समीक्षा होगी. संगठन के काम और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी.

दमोह दौरे पर रहेंगे कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दमोह जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10:30 बजे दमोह के कुंडलपुर पहुंचेंगे. पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के दर्शन करेंगे.

मप्र के कई जिलों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश के आज कई जिलों में बारिश की संभावना है. ठंडी हवा के कारण मौसम में सिहरन पैदा होगी. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. शनिवार और रविवार को रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है. प्रदेश में दो वेदर सिस्टम सक्रिय है. भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1 डिग्री रात का तापमान गिरा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus