भोपाल। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की मुश्किलें आसान होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद यह ऐलान किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फिल्म में रानी के किरदार के साथ छेड़छाड़ किया गया है और इतिहास को तोड़मरोड़ कर दिखाया गया है. उन्होंने कहा हम इतिहास के साछ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम लोग बचपन से ही रानी पद्मावती के बारे में पढ़ते आ रहे हैं. उन्होंने कहा सारी दुनिया को भारत ने वीरता का पाठ पढ़ाया है. वे भारतीय नारी का असली प्रतिबिंब थीं.
उन्होंने न सिर्फ फिल्म पर राज्य में प्रतिबंध लगाने की घोषणा की बल्कि उन्होंने राज्य में पद्मावती का स्मारक बनाए जाने की भी घोषणा की.