नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 45 वर्षीय विधवा महिला के साथ चार लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और निर्भया जैसी दरिंदगी की. गैंगरेप के बाद महिला के पाइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी. जिसके बाद से उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.
अमिलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक बघेल ने बताया कि सीधी जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक गांव में रहती थी. पीड़िता के पति का चार साल पहले निधन हो चुका है. वो अपनी छोटी बहन और दो बच्चों के साथ रहती है. इसके साथ ही आजीविका के लिए गांव में ही अपनी झोपड़ी में छोटी सी दुकान चलाती है.
प्रभारी निरीक्षक बघेल ने बताया कि शनिवार रात पीड़िता अपनी दुकान बंद कर झोपड़ी में सोने चली गई थी, तभी रात करीब दस बजे आरोपी वहां पहुंचे और पीने के लिये पानी मांगा. महिला के इंकार करने पर वे ज़बरदस्ती झोपड़ी में घुस आए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. बलात्कार के बाद उन्होंने पीड़िता के पाइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना के बाद अत्याधिक रक्तस्त्राव के कारण महिला बेहोश हो गई.
पुलिस ने बताया कि महिला के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस दरिंदगी पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गैंगरेप की घटना से जुड़ी खबर साझा करते हुए कहा, ”एक और निर्भया! कब तक सहेंगे नारी पर वार?”