भोपाल। MP SET 2024 Answer Key: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। यह परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी एसईटी 2024 की प्रोविजनल (अनंतिम उत्तर कुंजी) आंसर-की 12 वैकल्पिक सेट विषयों और सभी चार सेट (A, B, C, D) के लिए जारी की है। परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार इन आंसर-की पर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते है। उम्मीदवारों प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: NEET-PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट, HC ने NBEMS को दिए निर्देश
आपको बता दें कि प्रदेशभर में 15 दिसंबर 2024 को राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल दो पेपर हुए थे। पहला सामान्य था, जो शिक्षण और शोध योग्यता पर आधारित था और सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य था। वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार की ओर चुने गए विषय पर आधारित था। यह परीक्षा कुल 300 अंकों की थी। जिसमें नकारात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) लागू नहीं था।
ये भी पढ़ें: वेटिंग शिक्षकों का दंडवत प्रणाम: राजधानी में बड़ा प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर मुंडन का ऐलान
ऐसे करें चेक और डाउनलोड
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘Model Answer & Response Sheet’ टैब पर क्लिक करें।
- फिर MP SET 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
- प्रोविजनल आंसर-की PDF के रूप में आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आप आंसर-की को चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक