भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बीजेपी की ओर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर आज सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है कि अभी तक फ्लोर टेस्ट क्यों नहीं कराया गया ?

बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईमेल, व्हाट्सएप ऐप के जरिए नोटिस भेजा है. कमलनाथ सरकार के खिलाफ लगाई गई याचिका पर नोटिस जारी हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर और सीएम को नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई बुधवार सुबह 10:30 बजे होगी.

बता दें कि सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन बहुमत परीक्षण नहीं हो पाया था. विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन की ओर से कमलनाथ सरकार को 17 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा गया.