शब्बीर अहमद, भोपाल। Teacher Recruitment Exam 2025: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग में 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने परीक्षा की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। 

कर्मचारी चयन मंडल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 9 अक्टूबर को दो पालियों में प्रवेश परीक्षाएं होगी। पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 3 से 5 बजे तक रहेगा। 

एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग करनी होगी। गौरतलब है कि 13 हजार 89 पदों पर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के 10 हजार 150 पदों और जनजातीय विभाग के 2 हजार 939 रिक्त पदों को भरे जाएंगे। 

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2025 से बढ़ाकर 25 अगस्त 2025 तक किया गया था। साथ ही आवेदन-पत्र में संशोधन की डेट 6 अगस्त से बढ़ाकर 26 अगस्त कर दिया गया था।

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इसके अलावा विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों में कोर्ट के पारित अंतरिम आदेश के तहत केवल न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित आवेदकों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र के लिए 2 सितंबर 2025 से 6 सितंबर 2025 तक किया गया है। साथ ही इनके आवेदन-पत्र में संशोधन के लिए 2 सितंबर 2025 से 7 सितम्बर 2025 तक तारीख निर्धारित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H