शिखिल ब्यौहार/शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में मैहर को जिला बनाने को लेकर राजधानी में भोपाल में होर्डिंग लगाए गए है। होर्डिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कमलनाथ के साथ नारायण त्रिपाठी की तस्वीर लगाई गई। इसके साथ ही ‘जय जय विंध्य प्रदेश’ होर्डिंग में लिखा गया है। यह होर्डिंग नारायण त्रिपाठी फ्रेंड्स क्लब की तरफ से लगाया गया है। इसी बीच विंध्य की टेंशन, मैहर पर बीजेपी और कांग्रेस घमासान शुरू हो गया है।

पं. प्रदीप मिश्रा ने की कमलनाथ की तारीफ: कहा- आपने छिंदवाड़ा को दी नई पहचान, पूर्व CM बोले- आपके पांव रखते ही हुई बारिश, किसानों की निराशा आशा में बदली

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया जिला घोषित- पंकज चतुर्वेदी

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने अपने बयान में कहा कि मां शारदा की नगरी मैहर को मुख्यमंत्री शिवराज ने जिला घोषित किया है। बीजेपी सरकार में कल अधिसूचना जारी हुई है। पंकज चतुर्वेदी ने आगे कहा कि बीजेपी ने विंध्य की तस्वीर बदलने का काम किया है।

पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि विंध्य की हर मांग पर सरकार का पूरा ध्यान है। नारायण त्रिपाठी के मामले पर पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अभिव्यक्ति का अधिकार है। विंध्य की जनता जानती है बीजेपी का विकास क्या है। चुनाव और चुनौती शब्द एक दूसरे के पूरक है। विंध्य समेत पूरे प्रदेश में कमल खिलेगा।

बारिश, प्रार्थना और सियासी रार: कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग, आखिर इंद्रदेव ने किसकी सुनी…?

कमलनाथ ने की थी जिला बनाने की घोषणा- अब्बास हाफिज

मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने कहा कि विंध्य हो या मैहर कमलनाथ सरकार ने विकास के कदम उठाए थे। उन्होंने कहा कि मैहर को जिला बनाने के लिए घोषणा की थी। अब्बास हाफिज ने कहा बीजेपी सरकार बनी और 3 साल तक मैहर को जिला घोषित नहीं किया था। विकास नहीं सियासी लाभ के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया था।

अब्बास हाफिज ने आगे कहा कि राजनीति के लिए मैहर को जिला बनाया गया है। विंध्य में सभी मुद्दे बीजेपी के लिए पॉजिटिव नहीं है। अब्बास हाफिज ने कहा कि विंध्य में कांग्रेस की हवा है। नारायण त्रिपाठी के मामले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता पृथक विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे है। विंध्य जनता कांग्रेस के साथ है। बीजेपी ने 40 दिन के लिए विंध्य से एक बड़े नेता को मंत्री बनाया। इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह सबसे सियासी खेल है। विंध्य में बीजेपी की जमानत जप्त होने की स्थिति आ गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus