अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई का सीधा असर देखने को मिला रहा है। दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश दिया था। जिसके बाद संभाग के अधिकारी सड़कों पर उतरकर जागरुकता का संदेश दे रहे हैं। इसके साथ ही नशा कारोबारियों को खुली चेतावनी दे डाली।

शहडोल संभाग के कमिश्नर, ADGP समेत उमरिया, अनूपपुर जिले के कलेक्टर और एसपी संभागीय मुख्यालय में सड़क पर उतरकर नशा मुक्ति के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से नशा मुक्ति की अलख जगाते हुए नशा का कारोबार करने वालों को खुली चेतावनी भी दी है। अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कहा कि समय रहते नशे के कारोबार पर विराम लगाया जाएं, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कल ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण: VIP हस्तियों का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला शुरू, सांसद जयाप्रदा परिवार समेत बाबा महाकाल का किया पूजन, इधर इंदौर पहुंचे कैलाश खेर

बीते शनिवार शहडोल एसपी के निर्देश पर ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप जब्त की थी। यह नशीली दवाओं की तस्करी लग्जरी कार से की जा रही थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की खेप और कार को जब्त कर लिया था।

सेल्फी की सनक VIDEO: फोटो लेने उफनते तालाब के बेस्ट बीयर पर पहुंचा युवक, ऐसी लापरवाही पड़ सकती है भारी

बता दें के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसका सीधा असर शहडोल में देखने को मिल रहा है। संभाग स्तर के बड़े अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक कर रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus