आरिफ कुरैशी,श्योपुर। लगभग सभी घरों में रोजाना दूध की जरूरत पड़ती है। दूध का इस्तेमाल पीने के साथ साथ कई डेयरी उत्पाद बनाने के लिए किया जाता है। ऐसे कभी सोचा है कि जो दूध पी रहे वो जहर भी हो सकता है। प्रदेश के श्योपुर में मिलावटखोरी की शिकायत मिलने पर विजयपुर एसडीएम ने गुरुवार को बड़ी छापामार कार्रवाई कर घरों के अंदर संचालित पांच दूध डेयरी दुकानों को सील किया हैं। जिसमें एक दूध डेयरी के अंदर यूरिया खाद और दूध आदि बनाने के उपयोग में आने बाला मिलावट का अन्य सामान बरामद हुआ। सैंपलिंग के बाद अगर खाद्य पदार्थों में मिलावट पाई गई तो आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
स्ट्रांग रूम का डिस्प्ले बंदः 50 मिनट तक CCTV कैमरे रहे बंद, सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
दरअसल ये मामला विजयपुर थाना इलाके के इकलौद गांव का है, जहां विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा और उनकी टीम ने पांच दूध डेयरी को सील करने की कार्रवाई की है। बतादें कि, जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए बीते बुधवार को नवाचार करते हुए लोगों से अपील की थी कि, जहां भी मिलावट का कारोबार चल रहा है उसकी सूचना गोपनीय तरीके से उन्हें फोन पर दे सकते हैं और सटीक सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
जबलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मतदान के बाद दौरे को लेकर शुरू हुईं अटकलें
इसका यह असर हुआ कि, किसी व्यक्ति ने कलेक्टर संजय कुमार को फोन करके सूचना देकर बताया कि, इकलौद गांव में घरों में संचालित पांच अलग-अलग दूध डेयरी पर मिलावट का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही कलेक्टर ने गुरुवार को सुबह विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा को मौके पर भिजवाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।
MP में मतगणना की तैयारीः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन पहुंचे स्ट्रांग रूम, लिया जायजा
वहीं कार्रवाई कर मौके पर एक दूध डेयरी से मिलावटी दूध बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाला यूरिया खाद बरामद हुआ है। तो एसडीएम ने सभी पांच दूध डेयरी को सील कर दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई का जिम्मा फूड विभाग की टीम को सौंपा गया जो सभी जगह से सैंपलिंग करके आगे की जांच करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक