मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसा (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोग जान गवा रहे हैं। ताज मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh Accident) जिले से सामने आया है, जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लाेगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के कैलपुरा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय परशुराम पिता मोहन और 22 वर्षीय तुलाराम पिता हरिराम लोधी निवासी पथराई बीती रात अपने गांव से शादी समारोह में शामिल होने बल्देवगढ़ जा रहे थे। इस दौरान कैलपुरा गांव के पास टीकमगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक