मुकेश सेन, टीकमगढ़। आज बुधवार शाम कलेक्टर कार्यालय के अंदर एक किसान का जहर खाने का मामला सामने आया है। जहर खाने के बाद किसान सचेंद्र कुशवाहा कलेक्टर अवधेश शर्मा के चेंबर से महज चंद कदमों की दूरी पर जमीन पर पड़ा उल्टियां करता रहा। लेकिन उसे किसी ने नहीं उठाया। इसी दौरान उसकी पत्नी राधा कुशवाहा रो-रो कर मदद मांगती रही मगर किसी ने उसकी नहीं सुनी।

 बालाघाट में सांसद का कटा टिकट, पार्षद को मिला मौका, कैलाश विजयवर्गीय ने जिनका टिकट कटने का दावा किया, पार्टी ने उन्हें ही बनाया प्रत्याशी

दरअसल शहर के पुरानी टेहरी वार्ड नंबर 2 निवासी सचेंद्र आज शाम करीब 5 बजे कलेक्टर अवधेश शर्मा के पास नामांतरण नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचा था। उसकी पत्नी राधा ने बताया कि कई सालों से जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है। मामले की शिकायत कई बार तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर से कर चुके हैं। आज सुबह इसी संबंध में कलेक्टर अवधेश शर्मा से मिले थे, तो उन्होंने तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर से मिलने को कहा था। दोपहर में जब तहसीलदार के पास पहुंचे तो उन्होंने नामांतरण निरस्त होने का कागज थमाकर कार्यालय से बाहर निकलवा दिया। इसकी शिकायत लेकर शाम को कलेक्टर के पास दोबारा गए थे। 

CM मोहन ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, शंकर लालवानी के प्रत्याशी बनने पर मंच से दी बधाई, कहा- घोषणा नहीं होती तो अखरता

कलेक्टर ने भी उसे डांट कर गेट के बाहर भगा दिया। कलेक्टर चेंबर से निकलने के बाद सचेंद्र ने चूहा मार दवा खा ली। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और कलेक्टर कार्यालय से थोड़ी दूरी पर वह जमीन पर गिर पड़ा और उल्टियां करने लगा। काफी देर तक वह जमीन पर पड़ा रहा, लेकिन कलेक्टर कार्यालय के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की ओर तमाशा देखते रहे। 

देहात थाना पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

कलेक्टर दफ्तर के कर्मचारियों ने किसान के जहर खाने की सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में किसान को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H