मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। सड़क किनारे लगने वाले छोटे ठेले, गुमटियों और दुकानों को हटाया गया। इस दौरान गरीब और विकलांग महिला की छोटी से गुमटी पर भी बुलडोजर चला दिया गया। जिससे पैरों से विकलांग बुजुर्ग महिला एक बार फिर बेसहारा हो गई।

रतलाम में जीतू पटवारी की कार पर हमला, गाड़ी का कांच टूटा, BJP मंडल अध्यक्ष पर लगाए आरोप

दरअसल, शहर के जिला अस्पताल के पास छोटे दुकानदार ठेले और गुमटियां लगाकर अपना गुजर बसर करते थे। इनमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है जो विकलांग है। जिसने शारीरिक कमजोरी का फायदा न उठाकर अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने को सोची और एक छोटी सी दुकान लगा ली। लेकिन शायद निगम को यह शहर की सुंदरता में धब्बा लगा, जिसके बाद एक JCB मौके पर पहुंचा और गरीबों के रोजगार पर प्रहार कर रोजी-रोटी छीन ली। 

MP में टला बड़ा हादसा: बम की तरह ब्लास्ट हुआ कंप्रेशर, इलाके में सनसनी, Video Viral

इस दौरान लोग चिल्लाते रहे, उनसे ठेलों को न तोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन चीखों को अनसुना करते हुए प्रशासन ने अपने पीले पंजे का दम दिखा दिया। विकलांग महिला दुकानदार विमला बाई ने बताया कि ‘सामने गेट पर लगाया तो पीछे के गेट पर दुकान लगा लिया। वह केला और कुछ सामान बेचकर अपना गुजारा करती थी। 25 हजार रुपए का कर्ज लेकर दुकान बनवाई थी। लेकिन अब वह कैसे घर चलेगा?’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H