राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन घोटाला (Madhya Pradesh Transport Scam) मामले में कांग्रेस (Congress) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाएगी। नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने इसे लेकर बयान दिया है। साथ ही लोकायुक्त DG के तबादले (Lokayukta DG Transfer) को लेकर सरकार को घेरा है।

उमंग सिंघार ने कहा- कई बड़े अधिकारी और नेता जद में आ रहे थे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि परिवहन घोटाले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। उन्होंने लोकायुक्त DG जयदीप प्रसाद के तबादले पर लीपापोती करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कई बड़े अधिकारी और नेता जद में आ रहे थे, इसलिए DG को हटाया गया। 

DG जयदीप प्रसाद ने सौरभ शर्मा के घर मारा था छापा

बता दें कि कल (रविवार) परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारने वाले लोकायुक्त संगठन के डीजी जयदीप प्रसाद का ट्रांसफर किया गया था। आईपीएस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त से हटाकर भोपाल SCRB में पदस्थ किया गया है।

मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार

विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जांच का निष्कर्ष निकलने तक रुकना चाहिए। जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। हर स्तर पर जांच हो रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई हो रही है। 

विधानसभा सत्र पर उमंग सिंघार का बड़ा बयान

सुचारू सत्र चलने पर उमंग सिंगर ने कहा कि मुद्दे पर सही जवाब नहीं दिया गया है। विधायकों जो मामले उठाए, उनका भी जवाब नहीं दिया गया। हमने मांग की थी सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होना चाहिए, लेकिन नहीं किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H