उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में आए दिन बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता अपनी हाजिरी लगाते हैं। इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी भी उनके साथ मौजूद थे।

विश्व शांति के लिए बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे र राजनाथ सिंह

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उज्जैन प्रवास पर हैं। इस बीच विश्वशांति के लिए उन्होंने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन -पूजन किये। पूजन मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा और आशीष पुजारी ने सम्पन्न करवाया। इस दौरान संजय पुजारी, दिलीप पुजारी, प्रमोद पुजारी समेत आदि उपस्थित थे। 

लंबे समय से थी महाकाल के दर्शन की थी इच्छा’ 

पूजन करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि लंबे समय से बाबा महाकाल का दर्शन करने की इच्छा थी। लेकिन जब तक वह चाहेंगे नहीं, कोई उनका दर्शन नहीं कर सकता है। आज उनकी कृपा हुई और उनके सामने मस्तक टेकने का अवसर मिला। 

शाल, स्मृति चिन्ह और प्रसाद देकर किया सम्मान

इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध उज्जैन प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रक्षा मंत्री का शाल, स्मृति चिन्ह व प्रसाद देकर सम्मान किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m