अजय नीमा, उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिनों बड़नगर तहसील के 3 गांवों के नाम बदले थे। जिसे लेकर जमकर सियासत भी हुई थी। इन सबके बीच अब महाकाल मंदिर से लगे ‘बेगम’ जैसी जगहों के नाम भी बदलने की मांग उठने लगी है। स्थानीय पुजारियों, महंतों और सांसदों का कहना है कि यह क्षेत्र श्रद्धालुओं के लिए पवित्र है और ऐसे नामों का कोई औचित्य नहीं है।
महामंडलेश्वर ने सीएम से की नाम बदलने की मांग
महामंडलेश्वर शैलेषानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि “हमारी संस्कृति, धरोहर के अनुकूल नाम होना चाहिए। बड़नगर में 3 जगहों के नाम बदलने पर हम उनका साधुवाद करते हैं। साथ ही उनसे मांग करते हैं कि महाकाल क्षेत्र के बेगम बाग, कोट मोहल्ला और तोपखाना जैसे नाम को महाकाल के अनुरूप रखना चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को लगे कि हम महाकाल की नगरी में आ गए हैं। जल्द से जल्द नाम बदलना चाहिए।”
पुजारी ने कहा- बेगम बाग और अंडा गली से अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता
पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि “उज्जैन प्राचीनतम और महाकालेश्वर की नगरी है। मंदिर के आस-पास बेगम बाग, अंडा गली नाम से अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। सम्प्रदाय को मिलकर वैदिक नाम में करने की मांग करनी चाहिए।”
सांसद ने कहा- मार्ग का नाम सुनकर लोग भ्रमित हो जाते हैं
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि “महाकाल मंदिर तक जाने वाले मार्ग का नाम सुनकर लोग भ्रमित हो जाते हैं। हमने मांग की है कि इसे ‘महाकाल लोक मार्ग’ का नाम दिया जाए। यह धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। मोहम्मद गजनवी विदेश से भारत आया। वापस लौटने के दौरान उसने मां चामुंडेश्वरी मंदिर पर आक्रमण किया और उसे तहस-नहस किया। तब से उसका नाम ग़जनीखेड़ी था। लोगों की मांग पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनका नाम बदलने का काम किया।”
सीएम डॉ. मोहन यादव ने 3 गांवों का बदला था नाम
गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने जिले के बड़नगर में तीन जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ा का नाम चामुंडा माता नगरी और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर करने का एलान किया था
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक