शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय उपचुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने परचम लहराया है। वहीं पार्षद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला। 7 जगह हुए इलेक्शन में चार पर बीजेपी ने कब्जा जमाया हैं। वहीं कांग्रेस को दो और एक पर निर्दलीय को जीत मिली हैं।
एमपी में नगरीय निकाय में हुए उपचुनाव का परिणाम जारी हो गया है। सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। यहां से पदमा रोहिणी कुशवाहा ने परचम लहराया है। वहीं पार्षद उपचुनाव के रिजल्ट में भाजपा आगे रहीं। सात जगह हुए पार्षद उपचुनाव में चार पर बीजेपी ने बाजी मारी हैं। जबकि दो जगह कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया हैं।
पीसीसी चीफ ने दी बधाई
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रीवा के सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में जीत हासिल करने पर पदमा रोहिणी कुशवाहा को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अत्याचार, अन्याय और जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता अब पूरी तरह त्रस्त है और इसका असर हाल के चुनावी परिणामों में साफ दिखाई दे रहा है। सेमरिया की यह जीत सिर्फ़ एक नगर परिषद की जीत नहीं, बल्कि प्रदेश भर में बदलाव के पक्ष में बन रही जनभावना का स्पष्ट संकेत है, जो आने वाले समय में और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी।
29 दिसंबर को हुआ था मतदान
नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ था। शाम 6 बजे तक नगरीय निकाय में 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप चुनाव में 65.37 प्रतिशत वोटिंग हुई। नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू हुई।
इस दिन आएगा पंचायत का रिजल्ट
वहीं सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर EVM से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी। जिला पंचायत सदस्यों और पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


