नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने आज मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. मध्यप्रदेश की दूसरी सूची जारी की गई है. इस सूची में 9 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के दो सीट पर उम्मीदवार दो प्रत्याशी घोषित किया है.

कांग्रेस ने पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला, सुवासरा से राकेश पाटीदार, सुमावली से अजब कुशवाहा, बदनावर से अभिषेक सिंह टिक्कू, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुरखी से पारुल साहू, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार, जौरा पंकज उपाध्याय,  मांधाता से उत्तम राज को मैदान पर उतारा है.

वहीं उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ विधानसभा से हैदर अली खान व सुआर सीट से आरती वाजपेयी को उम्मीदवार बनाया गया है.

देखिये सूची-

मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव

मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग उम्मीदवार से नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करा रहा है.

कांग्रेस से 22 विधायकों ने दे दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन लिया. इसके बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में गिर गई. सभी 22 विधायक कांग्रेस के बागी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक है.

12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह अभी तक 25 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. वहीं दो विधायकों का निधन हो गया है.