संदीप शर्मा, विदिशा। 1956 से पूर्व टोंक रियासत में विदिशा जिले की तहसील सिरोंज को जिले का दर्जा प्राप्त था, जो कि अब घटकर मात्र तहसील ही रह गया है। लेकिन एक बार फिर सिरोंज को जिला बनाने की मुहिम छिड़ गई है। जिसमें आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि शामिल हैं। सिरोंज को जिला बनाने के लिए एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है।

इस संबंध में रविवार को सिरोंज के श्याम वाटिका गार्डन में सिरोंज जिला बनाओ समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से कुरवाई विधायक हरि सिंह सपरे, वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल त्यागी, पूर्व आईएएस अधिकारी सभाजीत यादव, रिटायर्ड जिला न्यायाधीश एन एस मीना, रिटायर्ड आईएएस एलबी प्रजापति समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय तानसेन संगीत समारोहः 18 दिसंबर से पांच दिवसीय आयोजन की तैयारी शुरू, विश्व संगीत समागम का यह 98वां साल

बैठक में विधायक हरी सिंह ने सिरोंज जिला बनाओ अभियान का समर्थन किया और सीएम शिवराज से इस संबंध में चर्चा करने की बात कहीं। वहीं बैठक में रिटायर्ड अपर सचिव सभाजीत यादव ने जिला बनाओ अभियान को लेकर चर्चा की। इसके साथ जिला बनाओ अभियान में आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम, धरना प्रदर्शन सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

सीएम शिवराज के विधानसभा में प्रदर्शन की चेतावनीः बुदनी सहित जिले की सभी सीमाएं सील, आप और जयस के नेता 151 के तहत गिरफ्तार

बता दें कि विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले तहसील सिरोंज का इतिहास काफी सुनहरा रहा। पूर्व में सिरोंज जिला हुआ करता था, फिर सिरोंज तहसील बन गया। लंबे समय से सिरोंज को दोबारा जिला बनाने की मांग उठ रही है, पूर्व में कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन हुए हैं। इसके लिए कई धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, अनशन भी हुए हैं, लेकिन सिरोंज जिला नहीं बन सका। अब इस मांग ने दोबारा तूल पकड़ लिया है। क्षेत्र की जनता सिरोंज को जिला बनाने के लिए कमर कस चुकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus