शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग की टीम के मध्य प्रदेश दौरे का आज आखिरी दिन है। इलेक्शन कमीशन आज मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगी। प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर यह बैठक होगी। जिसमें चुनाव में सुरक्षा, प्रबंधन के मामलों पर चर्चा भी होगी। वहीं दोपहर 12 बजे केंद्रीय आयोग चुनाव तैयारी को लेकर की गई समीक्षा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगा।

मिशन 50@230 का शुभारंभ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केंद्रों पर चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एमपी दौरा: खंडवा से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को करेंगे रवाना, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय समीक्षा बैठक (4 से 6 सितंबर तक) भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में की। प्रदेश के सभी 53 जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संभागीय कमिश्नर और आईजी की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

MP की सुर्खियां: CM शिवराज आज सांची सोलर सिटी का करेंगे लोकार्पण, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, अनाज व्यापारियों की हड़ताल जारी, 30 से अधिक इलाकों में बिजली रहेगी गुल

इस बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, महानिदेशक डॉक्टर नीता वर्मा, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, सचिव पवन दीवान, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक, सचिव अमित कुमार और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus