सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वक्फ संशोधन कानून लाया गया है। इस संशोधित कानून का ईमानदार मुस्लिम समाज ने ढोल नगाड़े बजाकर देश की सरकार का अभिनंदन किया है। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने नये बिल का स्वागत करते हुए कहा कि अब वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं से मुक्ति मिलेगी। वहीं गरीब निर्धन मुस्लिम परिवारों के लिए एक नई आशा की किरण जागेगी।

एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी अब एक अभियान चला कर वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफियाओं को जल्दी ही बेदखल किया जाएगा और जरुरत पड़ी तो कानून के माध्यम से जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वफ्फ की संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के उत्थान और स्वावलंबी बनाने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‘इस कानून काे स्वीकार करना होगा,’ वक्फ बिल पर लोकसभा में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस ने मुसलमानों को डराने का काम किया

सनवर पटेल ने बताया कि शिक्षा के बड़े संस्थानों से चर्चा कर मुस्लिम समाज के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और भारत रत्न अब्दुल कलाम जैसा बनने की ललक जगाई जाएगी। वहीं भोपाल में मुस्लिम समाज द्वारा आज नये बिल के समर्थन और स्वागत करने को उन्होंने अभिनंदनीय बताया है। सनवर पटेल ने कहा कि वह खुद उन सभी के बीच मिठाईयां लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘सब कुछ प्रायोजित है…’ वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में उतरे लोगों को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H