शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का दौर जारी है। प्रदेश में ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। राज्य के कई जिलों में कोहरा, थर्ड डिग्री वाली ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे किसानों की फसलों पर पाले का संकट मंडरा रहा है।

मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अटैक जारी है। छतरपुर, टीकमगढ़, रतलाम जिले में शीतल दिन रहेगा। ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर रहेगा। रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। जिसकी बिजीविलिटी 50-500 मीटर रहेंगी।

MP की सुर्खियां: CM मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शिवराज का मिशन दक्षिण, PCC चीफ ने बुलाई बैठक, बुजुर्ग करेंगे रामलला के दर्शन, भोपाल वन मेला आज

पांच शहरों में न्यूनतम तापमान

मध्य प्रदेश के पांच शहर जिनमें पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान रहा। कई जिलों में कड़ाकेदार ठंड पड़ी। दतिया में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस शिवपुरी में 4.2 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में 5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो छतरपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Shahdol News: ठंड से गाय की मौत, मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीम

बारिश का अलर्ट

एमपी में ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-