MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते कुछ समय में इतना पानी गिरा कि कई शहरों के पानी का कोटा पूरा हो गया। इतना ही नहीं, डैम लबालब हो गए और सड़कें-पुल जलमग्न हो गए। वहीं अब मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।  

कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के से तेज बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश के दतिया और भिंड जिले में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जिससे भारी बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही ट्रफ लाइन

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून निचले इलाकों में जाने की वजह से एक ट्रफ लाइन देश के उत्तरी भाग से होते हुए प्रदेश के ऊपर से जा रही है। फिलहाल यह बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। साथ ही एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है।

14 अगस्त से मौसम में बड़ा परिवर्तन

वहीं एक अन्य ट्रफ लाइन पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय है। आने वाले दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 14 अगस्त से मौसम में बड़े परिवर्तन की आशंका जताई जा रही है। 

24 घंटों में यहां हुई ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में सबसे ज्यादा बारिश 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं कटनी जिले के बरही में भी 85 मिमी, रीवा के हुजूर में 82 मिमी और सतना के मझगांव में 77.5 मिमी बारिश हुई है।

32% अधिक बारिश हो चुकी है

बता दें कि एमपी में अब तक औसत से 32% अधिक बारिश हो चुकी है। इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से करीब 37% तो वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में औसत से 27% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H