शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी भोपाल और इंदौर समेत 26 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कल रात भोपाल में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आंधी-बारिश के 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन एक्टिव हैं। इस वजह से कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं गरज-चमक और तेज आंधी चल रही है। तीन-चार दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 25-26 जून को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश की 26 जिलों में मानसून पहुंच चुका है और लगातार आगे बढ़ रहा है।

MP Morning News: सीएम मोहन CG के डिप्टी CM से करेंगे मुलाकात, जबलपुर में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, कांग्रेस ने बागी विधायकों को लेकर खोला मोर्चा

आज इन जिलों में अलर्ट जारी

प्रदेश के बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जिले में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां जिलों में मौसम साफ रहेगा।

24 जून महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

कल राजधानी में हुई झमाझम बारिश

कल राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के साथ गरज चमक के साथ वर्षा हुई। अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m