राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather Alert) में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा भी सक्रिय होगा। इससे मध्य प्रदेश में बरसात की गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से में वर्षा जारी रहेगी। बारिश के चलते प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग में दिन का तापमान और गिरेगा। वहीं कुछ जगहों पर ओला गिरने की भी आशंका है। आज इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, पन्ना, सागर, भोपाल में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कोहरा रहेगा। इस वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहेगी।
नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव
राज्य में 29 नवंबर की रात से फिर नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इससे बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। सबसे ज्यादा इंदौर-उज्जैन संभाग में वर्षा होगी। 30 नवंबर को देवास, सीहोर, शाजापुर, धार, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, भोपाल समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात होने का अनुमान है।
मंगलवार के बारिश के आंकड़े
एमपी के बालाघाट के मलाजखंड में 21 मिमी, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 12 मिमी, सिवनी में 7 मिमी, मंडला में 8 मिमी, जबलपुर में 2 मिमी और छिंदवाड़ा में 4 मिमी बारिश हुई।
तापमान में गिरावट
छिंदवाड़ा लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडा शहर रहा। जहां अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सिवनी में भी पारा 18.4 डिग्री रहा। इसी तरह बैतूल में 21 डिग्री, भोपाल में 25.7 डिग्री, धार में 22 डिग्री, शिवपुरी 28 डिग्री, दमोह में 21 डिग्री और जबलपुर में 20 डिग्री तापमान रहा।
ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
प्रदेश में ठंड के चलते 4 जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर में आदेश जारी किया गया है। जिला कलेक्टरों ने इस संबंध में आदेश दिए है। वहीं डिंडोरी में सुबह 8:30 के विद्यालय खुलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक