शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के एक संभाग में गर्मी तो वहीं दूसरे में बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी राहत मिली है। आइए जानते है आज का मौसम कैसा रहेगा…
मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्व इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिली। ग्वालियर चंबल और विंध्य क्षेत्र में तेज धूप से लोग परेशान नजर आए। ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में गर्मी का दौर जारी है। छतरपुर जिले के बिजवार का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं ग्वालियर चंबल के तमाम जिलों का तापमान 43 डिग्री के पार है।
18 जून से स्कूल चले अभियानः शासकीय स्कूल में बच्चों का एडमिशन बढ़ाने सरकार 3 चरणों में चलाएगी अभियान
40 डिग्री के ऊपर तापमान
प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। छतरपुर 46, दमोह 45.5, पृथ्वीपुर 45.1, शिवपुरी 45.0, खजुराहो 44.6, गुना 44.4, बड़वानी 44.3, सिंगरौली 44.2, राजगढ़ 44.1 और टीकमगढ़ 44.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
24 जिलों में बारिश का अलर्ट
इधर मध्य और दक्षिण इलाकों में बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की संभावना जताई है। 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। तेज हवाए और गरज-चमक के साथ रुक-रुककर वर्षा हो सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक