Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। प्रदेश में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। खजुराहो और रतलाम जिला सबसे गर्म रहा। वहीं हिल स्टेशन में तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। बुधवार को कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। आज बुधवार को सीधी सतना, सिंगरौली, निवाड़ी, टीकमगढ़ और पन्ना में अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच सकता है, जबकि खजुराहो, नौगांव, पन्ना, सीधी में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रह सकता है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन जल गंगा संवर्धन अभियान का करेंगे निरीक्षण, इन विभागों की लेंगे बैठकें, सौरभ-शरद की जमानत पर फैसला आज, राजधानी के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

प्रदेश में मंगलवार को तेज गर्मी पड़ी। छतरपुर के खजुराहो में पारा 44.4 डिग्री रहा, रतलाम में 44 डिग्री दर्ज किया गया। सीधी में 43.4 डिग्री, मंडला में 43 डिग्री और नौगांव में 43 डिग्री रहा। नर्मदापुरम, दमोह-मलाजखंड में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.4 डिग्री, खरगोन, सागर-नरसिंहपुर में 42.2 डिग्री, उमरिया-धार में 42.1 डिग्री, सिवनी, गुना-शिवपुरी में 42 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: 23 अप्रैल महाकाल आरती: त्रिशूल-त्रिनेत्र और ॐ अर्पित कर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

वहीं जबलपुर का तापमान 42 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर 40.9 डिग्री, ग्वालियर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। सतना में 41.8 डिग्री, शाजापुर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 41.4 डिग्री, रायसेन-बैतूल में 41.2 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 40 डिग्री के नीचे रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H