संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में एक बार फिर एक बाघ (Tiger) की मौत हो गई। पनपथा बफर जोन में ग्रामीणों को मृत अवस्था में 2 से 3 साल का बाघ का शव मिला। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाघ के शव को कब्जे में लिया।

गौवंश की तस्करीः बेखौफ तस्करों ने गौ रक्षकों पर बोला हमला, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 बदमाश मौके से फरार

मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के बिरुहली बीट का है। जहां मृत अवस्था में 2 से 3 साल के बाघ का शव मिला है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टफोर्टम के लिए भेजा। जहां NTCA गाइडलाइंस के अनुसार बाघ का 3 डॉक्टर की टीम ने पीएम किया।

जनता के सुझाव से आएगा एमपी का बजट, सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी राय 

इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ का अंतिम संस्कार किया। प्रारंभिक जांच में बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H