राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं, और मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार में लगातार दौरे करेंगे, जहां वे पार्टी के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। रविवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इसकी तैयारियां और तेज हो गई हैं। 

मंत्रियों और विधायकों को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

पार्टी प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को भी बिहार चुनाव में जिम्मेदारियां सौंपेगी, ताकि विधानसभाओं को जिताने के लिए मजबूत रणनीति बनाई जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो खुद यादव समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, बिहार में यादव वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी की प्रमुख कड़ी बन चुके हैं। बिहार में यादवों की आबादी लगभग 14 प्रतिशत है, जो पारंपरिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थक रहे हैं। हाल के जातीय जनगणना के आंकड़ों के बाद बीजेपी इस वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है। 

सीएम मोहन के लगातार होंगे बिहार दौरे 

रविवार को भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय यादव महासभा के कार्यक्रम में डॉ. यादव ने समुदाय के लोगों को संबोधित किया और बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और अन्य नेता भी मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि डॉ. मोहन यादव के बिहार दौरे लगातार होंगे। इन दौरों के दौरान वे बीजेपी के सांसदों, विधायकों, पूर्व नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में लोकसभा चुनाव के अनुभवों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। विशेष रूप से, यादव समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकातें बढ़ाई जाएंगी, ताकि पार्टी का आधार मजबूत हो सके। 

अक्टूबर-नवंबर में होने है बिहार में विधानसभा चुनाव 

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं, और वर्तमान में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सत्ता में है। हालांकि, महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस आदि) भी जोरदार चुनौती दे रहा है। मप्र की भागीदारी से बीजेपी को अपेक्षा है कि यादव समुदाय के अलावा अन्य ओबीसी वर्गों को भी जोड़ा जा सके।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H