भला कौन जुर्रत कर सकता है कि बीच सड़क में मुख्यमंत्री का अचानक काफिला रोक ले. वो भी इसलिए कि उसकी समस्या की कोई सुनवाई नहीं हो रही हो. लेकिन सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद थक हारकर मजबूरन मुखिया की गाड़ी को रोकना ही पड़ा. महिलाएं सीएम की गाड़ी रोककर अपनी समस्याएं सुनाने लगी. यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

भोपाल। पुलिसकर्मियों के लाख मना करने के बाद भी एक महिला ने बीच सड़क में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोक लिया. जैसे ही सीएम का काफ‍िला सड़क से गुजरने वाला था, कुछ महिलाएं सड़क पर आ गई. पुलिस वालों ने उन्हें सड़क से दूर किया, लेकिन वो नहीं मानी. फिर क्या था मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सड़क पर देख खुद ही सहज होकर अपनी गाड़ी रुकवाई और महिलाओं की समस्याओं को सुना.

सीएम शिवराज के रुकने के बाद महिलाओं ने निजी स्‍कूलों द्वारा की जा रही मनमानी फीस वसूली की जानकारी देते हुए मामले में सज्ञान लेने की बात कही. महिलाओं ने एक निजी स्कूल के बारे में सीएम को अवगत भी कराया. जो परिजनों की बात नहीं सुन रहा है और जबरन फीस की मांग कर रहा है. सीएम को अपनी समस्याओं के सुनाते हुए महिलाओं ने इस मुद्दे को उठाने की बात कही है. जिसे शिवराज ने सहज स्वीकार कर उनकी समस्या पर विचार करने को कहा है.

देखें वीडियो-